सम्राट पृथ्वीराज चौहान
आखिर कौन थे ? सम्राट पृथ्वीराज चौहान पुरा नाम :- पृथ्वीराज चौहान अन्य नाम :- राय पिथौरा माता/पिता :- राजा सोमेश्वर चौहान/कमलादेवी पत्नी :- संयोगिता जन्म :- 1149 ई. राज्याभिषेक :- 1169 ई. मृत्यु :- 1192 ई. राजधानी :- दिल्ली, अजमेर वंश :- चौहान (राजपूत) आज की पीढ़ी इनकी वीर गाथाओ के बारे मे.. बहुत कम जानती है..!! तो आइए जानते है.. #सम्राट #पृथ्वीराज #चौहान से जुडा इतिहास एवं रोचक तथ्य,,, ''(1) सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने 12 वर्ष कि उम्र मे बिना किसी हथियार के खुंखार जंगली शेर का जबड़ा फाड़ ड़ाला था । (2) पृथ्वीराज चौहान ने 16 वर्ष की आयु मे ही महाबली नाहरराय को युद्ध मे हराकर माड़वकर पर विजय प्राप्त की थी। (3) पृथ्वीराज चौहान ने तलवार के एक वार से जंगली हाथी का सिर धड़ से अलग कर दिया था । (4) महान सम्राट प्रथ्वीराज चौहान कि तलवार का वजन 84 किलो था, और उसे एक हाथ से चलाते थे ..सुनने पर विश्वास नहीं हुआ ...