The Kashmir Files
कुछ बातें जो आप सबको #TheKashmirFiles के बारे में पता होनी चाहिए - पहले बॉलीवुड ने बहिष्कार किया - फिर कपिल शर्मा ने अपने शो में प्रमोट करने से मना किया - फिर फ़िल्म को रोकने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका डाली गई - फ़िल्म के मेकर्स और प्रोड्यूसर्स को जान से मारने की धमकी दी गयी - कई केस और मुकदमे हुए - न जाने किस किस से दुश्मनी हुई - मीडिया हाउस द्वारा फ़िल्म का प्रचार न के बराबर, या नकारात्मक प्रचार - रिलीज के बाद बेहद कम स्क्रीन दिए गए उफ्फ विवेक कितना बड़ा रिस्क लिया तुमने, वाकई यह जानबूझकर अंधेरी खाई में कूदने जैसा था लेकिन फिर राष्ट्रवादी आये मैदान में, आगे जो हुआ वह इतिहास है, पूरी बाजी पलट गई - फ़िल्म की बम्पर ओपनिंग - दनादन हाउस फुल होते शो - 550 से बढ़कर लगभग 2000 स्क्रीन तीसरे दिन तक आते आते - देश विदेश से ढेर सारा प्यार और बम्पर कलेक्शन - स्वयम मोदी जी का प्रमोट करना - हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, उत्तराखण्ड, गोआ, त्रिपुरा, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में फ़िल्म का टैक्स फ्री होना इस सब से यह पता चलता है कि सच बयान करना इतना भी आसान नहीं होता, वह भी उस समाज के भरोसे जो इतनी गहरी न...