Posts

Showing posts from December, 2021

नव वर्ष प्रार्थना

Image
Follow us on Instagram - click here   जाते-जाते साल में दिल का ऐसा हाल, जैसे बेटी जा रही कल अपने ससुराल| क्या होगा उस वक्त जब जन्मेगा नव वर्ष, नन्हे हाथों से मुझे कर लेगा स्पर्श| ओ प्यारे नव वर्ष जी इतना रखना ध्यान, बारिश हो भरपूर और खेतों में धन-धान| दुर्घटना आतंक से बचा रहे संसार, मानव पर मानव करे कहीं न अत्याचार| बाढ़ और भूकम्प का हो न कहीं प्रकोप, न शंका दुर्भिक्च की न ओलों का खौफ। फिर बदलेंगे डायरी कैलेण्डर पंचाग, कसमों की नौटंकिया संकल्पों के स्वांग| सबको यह उम्मीद है सबके मन में हर्ष, खुशियों की इक पोटली खोलेगा नव वर्ष | Follow us on Instagram - click here  

जीवन के 5 नियम

Image
जीवन के 5 नियम 1)😎***** यह दिखाने से न डरें कि आप वास्तव में कौन हैं, क्योंकि याद रखें, जब तक आप खुद से खुश हैं, तब तक किसी और की राय मायने नहीं रखती। 2)🙂**** शांत रहें क्योंकि जीवन उन लोगों पर जोर देने के लिए बहुत छोटा है जो एक मुद्दा बनने के लायक नहीं हैं। 3)😘***** अपने जीवन में ऐसे लोगों को रखें जो आपसे सच्चा प्यार करते हैं, आपको प्रेरित करते हैं और आपको खुश करते हैं। यदि आप ऐसे लोगों को जानते हैं जो इनमें से कुछ भी नहीं करते हैं, तो उन्हें जाने दें। 4)💕***** स्वाभिमान से आत्म-अनुशासन होता है। जब आप दोनों को मजबूती से अपनी बेल्ट के नीचे रखते हैं, तो वह वास्तविक शक्ति है। 5)🙅***** हम वही व्यक्ति नहीं हैं जो हम एक साल पहले, एक महीने पहले या एक हफ्ते पहले थे। हम लगातार बदल रहे हैं; अनुभव नहीं रुकते। यही जीवन है।

अजीत डोभाल NSA के रूप में पीएम को पसंद...|

यूपीए में कई वर्षों तक सेवा देने के बाद भी पीएम मोदी ने अजीत डोभाल को एनएसए के रूप में क्यों रखा? मैं आपको नरेंद्र मोदी का एक गुण बता सकता हूं कि वह अपने कैबिनेट या सांसदों से ज्यादा नौकरशाहों पर विश्वास करते हैं। RBI: IAS EAM: IFS NSA: IPS तो भूल जाइए कि वह पार्टी या आदि से किसी और को चुनेंगे। हाँ, वह पुलिस सेवाओं से लेंगे लेकिन वह भी उपलब्धियों पर निर्भर करता है। 1) उन्होंने अपनी मानसिकता, रणनीति और जुनून के कारण अजीत डोभाल को एक एनएसए के रूप में रखा। 2) अजीत डोभाल ने अपनी क्षमताओं को बार-बार साबित किया है जैसे 370 निरस्तीकरण, पाकिस्तान पर बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक और अब चीन के एफएम के साथ बातचीत। 3) शाह और मोदी के साथ उनके बहुत सौहार्दपूर्ण और सहयोगी संबंध हैं। यह उसे स्वतंत्र रूप से और खुले दिमाग से काम करने के लिए प्रेरित करता है जो हमारे लिए सबसे अच्छा है। 4) किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह आने वाले चुनावों में बहुत जल्द या बाद में एमपी जा रहे हैं। इसलिए कार्रवाई में होना बहुत महत्वपूर्ण है। 5) याद कीजिए कि किस तरह उन्होंने रात में तब्लीगी जमात को संभाला और दिल्ली के हालात

कॉलेज लाइफ की एक घटना........By पराग त्रिपाठी

पाओलो कोएल्हो ने अपनी जग प्रसिद्ध किताब अलकेमिस्ट में कहा है : Follow us on Instagram - click here "जब आप किसी चीज़ को पूरी शिद्दत से चाहते हैं तो पूरी कायनात उसे आपको दिलाने में जुट जाती है।" कंफ्यूजीआईए नहीं, ओम शांति ओम में इसी डॉयलॉग की सस्ती कॉपी शाहरुख से बुलवाई गयी थी। लेकिन बरसों पहले इसे लिखा पाओलो कोएल्हो ने था। अब ये डायलॉग इधर क्यों चस्पाया गया, ये आखिर में पता चल जाएगा। तो बात तब की है जब अपन मेकैनिकल इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष में थे। एक विषय है जिसका मेकैनिकल के विद्यार्थियों बीच उतना ही डर था जितना गब्बर सिंह का रामगढ़ के वासियों में। वो विषय है डिज़ाइन या इंजीनियरिंग डिज़ाइन या मशीन डिज़ाइन। ऊपर से कोरोना की लहर की तरह ये की ये हर सेम में डिज़ाइन, डिज़ाइन 1 फिर उसके बाद डिज़ाइन 2 एवं डिज़ाइन 3 के नाम से आता था। नाम के साथ जुड़े अंक के बढ़ने के साथ-साथ ये विषय उतना ही जानलेवा होता जाता था। इस विषय में होता ये है कि कई आवश्यक डिटेल/ रिक्वायरमेंट/मटेरियल दिए जाते है प्रश्न में फिर उसके हिसाब से घनघोर गणितीय गणनाएं करके आपको वो पार्ट डिज़ाइन करना होता है। जैसे फ

क्या बुर्ज खलीफा के आसपास भूकंप नहीं आता? अगर आता है तो क्या इस इमारत को भूकंप से कोई खतरा नहीं है?

Image
भूकंप के हिसाब से, दुबई एक बहुत ही स्थिर क्षेत्र है -सबसे पास की भूकंपीय रेखा, ज़ार्गोस फॉल्ट संयुक्त अरब अमीरात से 120 किमी दूर है और इसकी दुबई पर कोई भूकंप प्रभाव की संभावना नहीं है| विशेषज्ञों का यह भी अनुमान है कि इस क्षेत्र में सुनामी की संभावना बहुत कम है क्योंकि फारस की खाड़ी के पानी की गहराई एक सुनामी को शुरू करने के लिए काफी कम है। बुर्ज खलीफा इमारत में 7.0 तीव्रता तक भूकंप का सामना करने की क्षमता है। सात की तीव्रता तक की भूकंप बुर्ज खलीफा इमारत आराम से सहन कर सकती है।

मन अविरल by Manshi Kumari

मन अविरल by Manshi Kumari - मन कभी उड़ता भँवर,मन कभी चहकता सँवर भर जोश मन कहीं चले चूमने गगन| Follow us on Instagram - click here कभी खुली किताब बन हर पन्ने को हीरे 💎सा तराशने को कहे बस ये हर उम्र को टटोलता है चले| कभी आग सी भड़क तो कभी शीतलता सी ठंड़क बस उम्र भर कुछ ढूढ़ता ही चले| कभी अनश्वर सा ऊबन तो कभी बचपन सा चंचल तो कभ प्रित की चाह में भटकता चमन| Follow us on Instagram - click here कभी गुलाब सा सुगंध पसंद तो कहीं कांटे सा फूल नापसंद ना ही ठौर ठहर तू बस अविरल मन बस यूँ ही चलता चल| लक्ष्य की चाह में जिद्दी बन ऊबनपन से तू ऊबर मानवीय भाव से बस परिपूर्ण बन तू एक मेरा धुन बन।। Follow us on Instagram - click here

अवध क्षेत्र क एकमात्र पौराणिक शनि धाम.....!

Image
आइये आप आपको अवध क्षेत्र के एकमात्र पौराणिक शनि धाम के दर्शन कराते हैं- यह प्राचीन मंदिर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में विश्वनाथगंज बाजार से लगभग 2 किलोमीटर दूर कुशफरा के जंगल में लोगों के श्रध्दा व आस्था का केंद्र बना हुआ है।बाल्कुनी (या बकुलाही) नदी के किनारे स्थित इस पवित्र धाम के बारे में कहा जाता है कि यह ऐसा स्थान है जहां आते ही भक्त भगवान शनि जी की कृपा का पात्र बन जाता है। चमत्कारों से भरा हुआ यह स्थान लोगों को सहसा अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है। इस क्षेत्र के एकमात्र शनि धाम होने के कारण यहां प्रतापगढ़(बेल्हा) के साथ-साथ प्रयागराज, सुलतानपुर, रायबरेली, अयोध्या इत्यादि जिलों से भक्त आते रहते हैं। यहां के बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से यहां मांगी हुई हर मन्नत जरूर पूरी होती है । अब आगे बात करते हैं प्रमुख जिलों से यहां की दूरी व रूट - 1) अयोध्या - प्रयागराज हाइवे पर सुलतानपुर होते हुए- सुलतानपुर से प्रतापगढ़ की दूरी लगभग 40 किलोमीटर, प्रयागराज से प्रतापगढ़ की दूरी लगभग 65 किलोमीटर 2) लखनऊ से रायबरेली या अमेठी के रास्ते - लखनऊ से प्रतापगढ़ की दूरी लगभग 170 किलोमीटर न

क्या हिन्दुस्तान की राजनीति में से धर्म को निकाला जा सकता है?

Image
मेरा मानना है नहीं निकाला जा सकता है क्योंकि हिंदुस्तान का निर्माण ही धर्म के आधार पर हुआ है, बंटवारा इसका उदाहरण है। हमारे ओरिजनल संविधान की नींव भी धर्म आधारित थी लेकिन कुछ लोगों की महत्वाकांक्षा, ध्रुवीकरण व तुष्टिकरण की राजनीति के कारण आज हिन्दुस्तान की राजनीति बहुत जटिल हो गई है। मेरा मानना है कि हिन्दुस्तान को सेक्युलर देश नहीं होना चाहिए था और शायद हमारी पहली संविधान सभा का भी यही मत था तभी उस सभा ने सर्वसम्मति से सेक्युलर शब्द को संविधान में शामिल नहीं किया था लेकिन अफसोस 1975–76 में इमरजेंसी लगाकर पूरे विपक्ष, मीडिया को जेलों में कैद करके देश पर जबरन सेक्युलर शब्द थोप दिया गया और लिबरल के टी शाह की सिफारिश पर आधे से ज्यादा संविधान को बदल दिया गया। यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि जब पहली संविधान सभा ने सेक्युलर प्रस्ताव रद्द किया था तो उसके पीछे एक तर्क ये भी था कि अगर हम देश को धर्म निरपेक्ष मानते हैं तो फिर जातिगत आरक्षण की अवधारणा क्यों?सभा के सदस्यों के सामने ये एक जटिल समस्या थी क्योंकि अगर सेक्युलर बनाया तो आरक्षण का विचार बदलना पड़ेगा जिससे उस समय की एक बहुत बड़

ऐसे ही कोई इंजीनियर नही बन जाता.......!

Image
आज आपके आसपास के लोग,पड़ोसी,रिश्तेदार,व्यवहारिक लोग,पुराने दोस्त,गांव के काका,शर्मा जी,गांव के बड़े बुजुर्ग आदि अक्सर ये ताना देते हुये मिल जाते हैं कि क्या मतलब है इंजीनियरिंग करने का,पढ़ाई खत्म करने के बाद जब नौकरी ही न मिले,पैसे न कमा पाओ| Follow us On Instagram कुछ लोग तो ये कहते हुए पाये जाते हैं कि शर्मा जी के बेटे को देखो,उसने इंजीनियरिंग नही की एक दुकान खोला है और खुद का बिजनेस करके लाखों कमाता है|ऐसे लोगों को शायद ये नही पता कि इंजीनियरिंग क्या होती है?ऐसे ही कोई इंजीनियर नही बन जाता उसके लिए कड़ी मेहनत व दृढ़ इच्छाशक्ति रखनी पड़ती है|एक आम विद्यार्थी जब इण्टर की परीक्षा पास करता है तो उसके सामने ये चुनौती होती है कि वह कौन से क्षेत्र में अपना करियर बनाने हेतु पढ़ाई करने का निर्णय लेवे| अपनी रूचि व इच्छानुरूप वह इंजीनियरिंग में प्रवेश लेता है जहां उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है लेकिन वह अडिग रहता है,चाहे मैकेनिक्स विषय हो या अन्य| 50विषय,150प्रैक्टिकल्स व लगभग 200 परीक्षायें पास करने के बाद तब जाकर कोई इंजीनियर बनता है| इतना परिश्रम करने के बाद अगर कोई ये कह

धरती पर पानी कहां से आया.......?

Image
धरती पर पानी कहां से आया इसे लेकर हाल में हुई एक स्टडी में वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि कैसे सौर हवाओं के जरिए धरती पर पानी आया. इस स्टडी से अंतरिक्ष में जीवन की खोज को लेकर नई उम्मीद जगी है. इंग्लैंड स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो के वैज्ञानिकों टीम ने ये खुलासा किया है कि पृथ्वी बनने की प्रक्रिया के दौरान पानी से भरे उल्कापिंड और एस्टेरॉयड्स धरती से टकराए, जिसकी वजह से धरती पर पानी टिक गया और पृथ्वी पर बदलते मौसम से पानी की मात्रा को बढ़ने में मदद मिली.वैज्ञानिकों ने बताया कि उल्कापिंडों पर पानी की जो रासायनिक संरचना थी, वो धरती के पानी के मिलती नहीं थी. उल्कापिंडों से आए पानी में ड्यूटीरियम ज्यादा था, जो हाइड्रोजन का भारी रूप होता है. वैज्ञानिकों ने जापानी स्पेसक्राफ्ट हायाबूसा द्वारा साल 2010 में वापस धरती पर लाए एस्टेरॉयड्स के टुकड़े की जांच की थी. वैज्ञानिकों के मुताबिक, धूल के कणों में ऑक्सीजन होती है. सौर हवा के हाइड्रोजन से मिलने के बाद वह पानी बनता है. जब अंतरिक्ष में जमा धूल पानी से भर गई तो धूल कण भारी होने लगे. फिर वे आपस में मिलकर या किसी सतह से टकराकर एस्टेरॉयड्

गर्म चाय पीना है स्वास्थ के लिए हानिकारक, जानिए कैसे....!

Image
बहुत से लोग चाय इसलिए पीते है की उनको ठंड से राहत मिल सके,सुबह की शुरुआत से लेकर रात में सोने तक चाय ही पी जाती है। लेकिन एक शोध में बहुत ही हैरान करने वाला नतीजा मिला है।एक ब्रिटिश साइंटिस्ट ने एक रिसर्च के बाद बताया कि गर्म चाय पीने के बाद हमारे शरीर का तापमान 2 सेंटीग्रेड तक कम हो जाता है। यानि की अगर आप चाय शरीर को गर्म करने के लिए पी रहें हैं तो आपका शरीर गर्म नहीं ठंडा हो जायेगा। शरीर ठंडा होने का कारण है कैफीन। कैफिन शरीर में जाकर केमिकल रिएक्शन करता है और फैट को एनर्जी में बदलता है जिससे की हमें पसीना आता है और हमारे शरीर का तापमान कम हो जाता है। कुछ तरह की चाय ज्यादा तेजी से फैट बर्न करती हैं जैसे की ग्रीन टी शायद इसलिए लोग फैट बर्न करने के लिए ग्रीन टी पीते हैं। मेहमानों का स्वागत करना हो या किसी बात पर चर्चा,बिना चाय के ये संभव नहीं। दिन भर में हर भारतीय कम से कम 2 से 3 गरमा गर्म चाय पी ही जाता है,जितनी गर्म चाय उतना आनंद।लेकिन बहुत ज्यादा गर्म चाय पीना हमारे स्वास्थ के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है।तो आईए जानते हैं कैसे- ज्यादा गर्म चाय पीने से हमारे मुंह से लेकर फूड प

5 Ways On How To Never Run Out of Content To Share on Social Media

Image
5 Ways On How To Never Run Out of Content To Share on Social Media You’ve probably heard the joke, “So where do you want to hang out on our phones Friday night?” But, Yowwwzers!!! What did we ever do with before smart phones and social media? So, you’re hip to the content marketing trend. The question is how do you continue to find new and engaging content that will keep your readers running back to you instead of your competitors? Here are some great helps: Reddit.com It is a great place for social media revelation. Tens of millions of users hop on Reddit everyday to discuss every kind of post and topic in the solar system. Have no fear of finding a mixed up mess; it’s all divided into sub-reddits where you can dive into your niche and get plenty of inspiration! The best part is, by checking the stats on a given topic, you can see how popular it is before running with it. Feedly.com It is a site that helps you focus your research. You can search journals, YouTube channels,