Very Interesting fact- रामानुजन ने एक संख्या खोज कर विश्वभर के गणितज्ञों, वैज्ञानिकों को आश्चर्यचकित कर दिया था-
Best deals ever हम सभी जानते हैं कि भारत हमेशा से महान गणितज्ञों, वैज्ञानिकों,खोजकर्ताओं का गढ़ रहा है,शून्य की खोज भी भारत में हुई जिससे कारण ही दुनिया को नम्बरों का ज्ञान प्राप्त हुआ। AaasaanAdda लेकिन दुनियाभर के वैज्ञानिक, गणितज्ञ उस समय निरुत्तर रह गये जब उनके सामने एक ऐसी संख्या की खोज करने का चैलेंज आया जो एक से लेकर नौ तक के सभी अंकों से पूर्णतः विभाजित होता हो। विश्व के वैज्ञानिक, गणितज्ञ, खोजकर्ता उस समय अवाक रह गए जब महान भारतीय गणितज्ञ रामानुजन ने ऐसी एक संख्या को खोज निकाला। AaasaanAdda उन्होंने बहुत अध्ययन व संख्याओं के साथ प्रयोग करके एक संख्या 2520 खोजी।इसके लिए उन्होंने एक साल में महीनों की संख्या 12,एक महीने में दिनों की संख्या 30 व एक सप्ताह में दिनों की संख्या 07 को आपस में गुणा किया जिसका उत्तर आता है - 2520. ApnaOnlineStore-Click Here नौ के पहाड़े में जो भी संख्या आती है उनके आपस के अंकों का योग नौ ही आता है- यह भी एक अचंभित कर देने वाला फैक्ट है और हम में से कईयों का ध्यान शायद ही इसपर गया हो कभी।नौ के पहाड़े में आने वाले संख्याओं के आपस के अंकों का योग हमेशा...