🔴 आधार कार्ड के साथ कभी न करें ये गलतियां, नहीं तो पड़ सकता है पछताना ❗️
🔴 आधार कार्ड के साथ कभी न करें ये गलतियां, नहीं तो पड़ सकता है पछताना ❗️ ✔︎ साल दर साल आधार संबंधित फ्रॉड बढ़ते जा रहे हैं। ✔︎अधिकतर फ्रॉड इस कारण भी होते हैं, क्योंकि आधार का इस्तेमाल करने वालों के पास इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है, किस व्यक्ति से कितनी जानकारी साझा करनी चाहिए। ✔︎साइबर क्रिमिनल आधार का इस्तेमाल करके क्रेडिट कार्ड, बैंक अकाउंट, लोन और अन्य ट्रांजेक्शन आदि का फ्रॉड कर रहे हैं। ✔︎साइबर क्रिमिनल फर्जी पहचान के लिए आधार-मोबाइल फोन लिंकिंग का भी इस्तेमाल करते हैं। ✔︎ऐसे में लोगों को आधार से संबंधित डाटा किसी दूसरे के साथ साझा करने से पहले सोचना चाहिए। 🔴 आधार की जानकारी करें सुरक्षित: ✔︎यूजर्स को बैंक अकाउंट, लोन, रेंट रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस कंपनियों और म्यूचुअल फंड जैसी कई सर्विस का लाभ लेने के लिए अपनी आधार संबंधित जानकारी साझा करने के लिए कहा जाता है। ✔︎ऐसे में आपको यह जानना चाहिए कि आपको यह जानकारी असलियत में कहां जमा करनी है और कहां पर नहीं करनी है। ✔︎ऐसे में आपको हर किसी को अपनी आधार जानकारी नहीं देनी चाहिए। जैसे कि कुछ...