Posts

Showing posts with the label terrorist attack

महाभारत के नजरिए से आज का भारत

Top trending deals एक पिता ने अपने पुत्र को "महाभारत" की कथा सुनाते हुए कहा… *महाभारत से पहले कृष्ण भी गए थे दुर्योधन के दरबार में. यह प्रस्ताव लेकर, कि हम युद्ध नहीं चाहते.... "तुम पूरा राज्य रखो".... पाँडवों को सिर्फ पाँच गाँव दे दो... वे चैन से रह लेंगे, तुम्हें कुछ नहीं कहेंगे.। बेटे ने पूछा - "पर इतना असंगत प्रस्ताव लेकर कृष्ण दुर्योधन के दरबार में क्यों गए थे …? अगर दुर्योधन प्रस्ताव स्वीकार कर लेता तो..?? Best deals पिता :- नहीं करता....! कृष्ण को पता था कि वह दुर्योधन कभी प्रस्ताव स्वीकार नहीं करेगा... *यह उसके मूल चरित्र के विरुद्ध था"   Best deals पुत्र :- जब कृष्ण दुर्योधन के चरित्र से परिचित थे तो फिर यह प्रस्ताव लेकर गए ही क्यों थे..? "वे तो सिर्फ यह सिद्ध करने गए थे कि दुर्योधन कितना अभिमानी और कितना अन्यायी था।" Wow deals on shopping click now *वे पाँडवों को सिर्फ यह दिखाने गए थे, कि देखो.. युद्ध तो तुमको लड़ना ही होगा... हर हाल में... अब भी कोई शंका है तो निकाल दो....मन से. तुम कितना भी संतोषी हो जाओ, कितना भी चाहो कि "घर में...