इस हफ्ते दस्तक देंगे टॉप-5 फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Virus protection face mask भारत समेत ग्लोबल मार्केट में इस हफ्ते कई शानदार स्मार्टफोन दस्तक देने जा रहे हैं। सितंबर के पहले हफ्ते में Samsung Galaxy Z Fold 2 स्मार्टफोन समेत Xiaomi, Realme, Oppo ब्रांड के टॉप स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। आइए जानते हैं इन अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ। Best selling smartphone in India Samsung Galaxy Z Fold 2 लॉन्चिंग डेट - 1 सितंबर Samsung Galaxy Z Fold 2 इस हफ्ते की पहली तारीख यानी 1 सितंबर 2020 को लॉन्च होगा। फोन के साथ ही नई वॉच समेत अन्य डिवाइस की लॉन्चिंग हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक अपकमिंग Samsung Galaxy Z Fold 2 में 6.23 इंच का सुपर एमोल डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रेजोल्यूशन 2,260 x 816 पिक्सल और ऑस्पेक्ट रेश्यो 25:9 होगा। साथ ही फोन तो 60Hz रिफ्रेश्ड रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है. फोन इंफिनिटिव O डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें 10MP सेल्फी कैमरा सपोर्ट दिया जा सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 865+ दिया जा सकता है, जिसे 12GB रैम और 25...