Posts

Showing posts with the label 2022

15-18 आयु वर्ग वैक्सीनेशन....

15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चो के कोविड वैक्सीनेशन के लिए इनमें से किसी भी फ़ोटो आईडी से CoWIN में रजिस्ट्रेशन हो सकता है : 1. आधार कार्ड  2. पासपोर्ट 3. पैन कार्ड 4. राशन कार्ड  *यदि इनमें से कोई फ़ोटो आईडी नही है तो स्कूल की फ़ोटो आईडी से भी रजिस्ट्रेशन होगा । * 1 जनवरी से 15-18 वर्ष के बच्चे COWIN में वैक्सीनेशन करवा सकते है । रजिस्ट्रेशन के बाद 3 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन सेशन के लिये ONLINE SLOT बुक करवा सकते है अथवा ONSPOT REGISTRATION करवा कर भी वैक्सीन लगवा सकते है । *15-18 वर्ष आयु वर्ग को केवल COVAXIN ही दी जाएगी ।* Follow us on Instagram - click here  

नव वर्ष प्रार्थना

Image
Follow us on Instagram - click here   जाते-जाते साल में दिल का ऐसा हाल, जैसे बेटी जा रही कल अपने ससुराल| क्या होगा उस वक्त जब जन्मेगा नव वर्ष, नन्हे हाथों से मुझे कर लेगा स्पर्श| ओ प्यारे नव वर्ष जी इतना रखना ध्यान, बारिश हो भरपूर और खेतों में धन-धान| दुर्घटना आतंक से बचा रहे संसार, मानव पर मानव करे कहीं न अत्याचार| बाढ़ और भूकम्प का हो न कहीं प्रकोप, न शंका दुर्भिक्च की न ओलों का खौफ। फिर बदलेंगे डायरी कैलेण्डर पंचाग, कसमों की नौटंकिया संकल्पों के स्वांग| सबको यह उम्मीद है सबके मन में हर्ष, खुशियों की इक पोटली खोलेगा नव वर्ष | Follow us on Instagram - click here  

जीवन के 5 नियम

Image
जीवन के 5 नियम 1)😎***** यह दिखाने से न डरें कि आप वास्तव में कौन हैं, क्योंकि याद रखें, जब तक आप खुद से खुश हैं, तब तक किसी और की राय मायने नहीं रखती। 2)🙂**** शांत रहें क्योंकि जीवन उन लोगों पर जोर देने के लिए बहुत छोटा है जो एक मुद्दा बनने के लायक नहीं हैं। 3)😘***** अपने जीवन में ऐसे लोगों को रखें जो आपसे सच्चा प्यार करते हैं, आपको प्रेरित करते हैं और आपको खुश करते हैं। यदि आप ऐसे लोगों को जानते हैं जो इनमें से कुछ भी नहीं करते हैं, तो उन्हें जाने दें। 4)💕***** स्वाभिमान से आत्म-अनुशासन होता है। जब आप दोनों को मजबूती से अपनी बेल्ट के नीचे रखते हैं, तो वह वास्तविक शक्ति है। 5)🙅***** हम वही व्यक्ति नहीं हैं जो हम एक साल पहले, एक महीने पहले या एक हफ्ते पहले थे। हम लगातार बदल रहे हैं; अनुभव नहीं रुकते। यही जीवन है।

मन अविरल by Manshi Kumari

मन अविरल by Manshi Kumari - मन कभी उड़ता भँवर,मन कभी चहकता सँवर भर जोश मन कहीं चले चूमने गगन| Follow us on Instagram - click here कभी खुली किताब बन हर पन्ने को हीरे 💎सा तराशने को कहे बस ये हर उम्र को टटोलता है चले| कभी आग सी भड़क तो कभी शीतलता सी ठंड़क बस उम्र भर कुछ ढूढ़ता ही चले| कभी अनश्वर सा ऊबन तो कभी बचपन सा चंचल तो कभ प्रित की चाह में भटकता चमन| Follow us on Instagram - click here कभी गुलाब सा सुगंध पसंद तो कहीं कांटे सा फूल नापसंद ना ही ठौर ठहर तू बस अविरल मन बस यूँ ही चलता चल| लक्ष्य की चाह में जिद्दी बन ऊबनपन से तू ऊबर मानवीय भाव से बस परिपूर्ण बन तू एक मेरा धुन बन।। Follow us on Instagram - click here