Posts

Showing posts with the label lucknow

अवध क्षेत्र क एकमात्र पौराणिक शनि धाम.....!

Image
आइये आप आपको अवध क्षेत्र के एकमात्र पौराणिक शनि धाम के दर्शन कराते हैं- यह प्राचीन मंदिर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में विश्वनाथगंज बाजार से लगभग 2 किलोमीटर दूर कुशफरा के जंगल में लोगों के श्रध्दा व आस्था का केंद्र बना हुआ है।बाल्कुनी (या बकुलाही) नदी के किनारे स्थित इस पवित्र धाम के बारे में कहा जाता है कि यह ऐसा स्थान है जहां आते ही भक्त भगवान शनि जी की कृपा का पात्र बन जाता है। चमत्कारों से भरा हुआ यह स्थान लोगों को सहसा अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है। इस क्षेत्र के एकमात्र शनि धाम होने के कारण यहां प्रतापगढ़(बेल्हा) के साथ-साथ प्रयागराज, सुलतानपुर, रायबरेली, अयोध्या इत्यादि जिलों से भक्त आते रहते हैं। यहां के बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से यहां मांगी हुई हर मन्नत जरूर पूरी होती है । अब आगे बात करते हैं प्रमुख जिलों से यहां की दूरी व रूट - 1) अयोध्या - प्रयागराज हाइवे पर सुलतानपुर होते हुए- सुलतानपुर से प्रतापगढ़ की दूरी लगभग 40 किलोमीटर, प्रयागराज से प्रतापगढ़ की दूरी लगभग 65 किलोमीटर 2) लखनऊ से रायबरेली या अमेठी के रास्ते - लखनऊ से प्रतापगढ़ की दूरी लगभग 170 किलोमीटर न...