Posts

Showing posts with the label SDM

SDM कौन होता है ❓

SDM कौन होता है ❓ ✔︎ एसडीएम 1973 आपराधिक प्रक्रिया संहिता और कई अन्य छोटी कार्रवाइयों के तहत विभिन्न मजिस्ट्रेट कर्तव्यों का पालन करते हैं।  एसडीएम का अपने उपखंड के तहसीलदारों पर पूरा नियंत्रण होता है।  वह अपने जिला अधिकारी और तहसीलदार दोनों के बीच संबंध की एक कड़ी का प्रतिनिधित्व करता है। ✔︎ किसी भी जिले में जहां सबसे ज्यादा पावरफुल डीएम (District Magistrate) होता है और उसके पास सारे अधिकारी होते हैं, वहीं डिवीजन स्‍तर पर वही अधिकार एसडीएम के पास होते हैं।  जिसे उप प्रभागीय न्यायाधीश (Sub Divisional Magistrate) कहते हैं।  एक SDM का पद बहुत जिम्मेदारी भरा होता है। 🔴 SDM के पद पर भर्ती संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और राज्यों के लोक सेवा आयोग द्वारा की जाती है। इसके द्वारा आयोजित सर्वाधिक लोकप्रिय पीसीएस (PCS) परीक्षा है। इसके लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद एक साक्षात्कार भी होता है। हर राज्य का एक आयोग होता है जो इस सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है। राज्य की सिविल सेवा परीक्षा में SDM सबसे बड़ा पद होता है।  इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को उपखंड मज...