Happy Birthday Rahul Dravid The Wall

Follow us on Instagram 👉 AasaanAdda राहुल द्रविड़ क्लास का वो लड़का है जिसने सारा कोर्स फैकल्टी के साथ-साथ खत्म कर लिया होता है और एक्ज़ाम के हफ्ते भर पहले ही तैयार होता है। लेकिन पूरे हफ्ते मटरगश्ती करने की बजाय वो हॉस्टल के सभी लड़कों के कांसेप्ट क्लिअर करता है और अपने नोट्स सबमें बाँट देता है। ऐसे लड़के कॉलेज के इतिहास में सिर्फ एक बार आते हैं। ये पीड़ित नहीं बल्कि पीड़ाओं से निजात दिलाने आये मालूम देते हैं। कमरे में इनके घुसते ही मन इस अहसास से भर जाता है कि 'चलो, ये आ गया. अब एसाइनमेंट पूरा हो जायेगा. आज क्लास से बाहर नहीं निकाला जाऊंगा.' ऐसे लड़के कैंटीन में आपको देखकर आपकी जेब नहीं खाली करते बल्कि अपने समोसे की पपड़ी का बड़ा वाला हिस्सा आपको ये कहके ऑफर कर देते हैं कि 'लेलो, मुझे आलू ही पसंद है.' ऐसे लड़के दारु नहीं पीते लेकिन पेग सबसे अच्छा बनाते हैं. नशे में धुत्त लौंडो को उनके कमरे तक पहुँचाते हैं और ये निश्चित करते हैं कि सोने से पहले उन्होनें चादर ओढ़ी है। ऐसे लड़के न सबसे आगे बैठते हैं न पीछे। ये भीड़ में घुले से मालूम देते हैं। इन्...