PAN Card खो गया है तो क्या करें ❓

Follow us on Instagram -click here 



🛑PAN Card खो गया है तो क्या करें ❓

खोया हुआ PAN Card कैसे पा सकते हैं, जानिए आसान स्टेप्स में पूरा प्रोसेस ❓

पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है. ऐसे में अगर वह कहीं खो जाए या फिर पर्स के साथ चोरी हो जाए तो आपको सबसे पहले पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करानी है.

🛑🛑सबसे पहले पुलिस थाने में करें शिकायत

पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है. ऐसे में अगर वह कहीं खो जाए या फिर पर्स के साथ चोरी हो जाए तो आपको सबसे पहले पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करानी है. बहुत सारे राज्यों में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की भी सुविधा है. इससे खुदा न खास्ते, अगर कोई आपके पैन का गलत इस्तेमाल करता है तो आप किसी लफड़े में पड़ने से बच जाएंगे. इसके बाद ही आप पैन कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

🛑घर बैठे कैसे डाउनलोड करें ई-पैन कार्ड (E-PAN Card) ❓

अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो जाए या चोरी हो जाए तो आपके कई तरह के काम रुक सकते हैं. ऐसे में आप परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ई-पैन कार्ड (E-PAN Card) यानी पैन कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले महीने एक नई वेबसाइट लॉन्च की है. इसके जरिए आप घर बैठे मिनटों में अपना ई-पैन कार्ड (e-PAN) डाउनलोड कर सकते हैं.

🛑यहां समझें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस👉

✅सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट (https://www.incometax.gov.in/ ) पर लॉग इन करें.
✅यहां पर आपको ‘Instant E PAN’ ऑप्शन पर क्लिक करना है. यह ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो Show More पर क्लिक करते ही दिखेगा.
✅नया पेज खुलने के बाद यहां ‘New E PAN’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
✅यहां पर अपना पैन नंबर दर्ज करें. पैन नंबर याद नहीं है, तो आप आधार नंबर का विकल्प है.
✅यहां दिए गए नियम और शर्तों को पढ़ लें और ‘Accept’ पर क्लिक करें.
✅अब आगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इसे डाल के ‘Confirm’ पर क्लिक कर दें.
✅कंफर्म करने के बाद प्रॉसेस होकर आपकी ईमेल आइडी पर आपका पैन कार्ड पीडीएफ फॉर्मैट में आ जाएगा. इस ‘e-Pan’ को आप डाउनलोड लें.

🛑डुप्लिकेट पैन कार्ड के लिए कितना देना होगा शुल्क❓

आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से अपना नया डुप्लिकेट पैन कार्ड भी मंगवा सकते हैं. इसके लिए आप विभाग की ऑनलाइन सेवाओं की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर विजिट कर सकते हैं. 

यहां डिटेल भरते हुए आप अपने कम्यूनिकेशन या परमार्नेंट एड्रेस पर डुप्लीकेट PAN कार्ड मंगवा सकते हैं. देश के अंदर PAN कार्ड के लिए आपको 93 रुपये + 18 प्रतिशत GST के हिसाब से 110 रुपये शुल्क के तौर पर देना होगा. वहीं आप कहीं विदेश में रह रहे हैं और वहां मंगवाना चाहते हैं तो आपको GST डिस्पैच चार्ज वगैरह मिलाकर 1011 रुपये के लगभग चुकाने होंगे.

Follow us on Instagram -click here 

Comments

Popular posts from this blog

"The 90s Kids: A Bridge Between Tradition and Technology in Today's Rapidly Changing World"

Reel life जगीरा vs Real life जगीरा

10 Interesting Facts About Social Media