The Kashmir Files
कुछ बातें जो आप सबको #TheKashmirFiles के बारे में पता होनी चाहिए
- पहले बॉलीवुड ने बहिष्कार किया
- फिर कपिल शर्मा ने अपने शो में प्रमोट करने से मना किया
- फिर फ़िल्म को रोकने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका डाली गई
- फ़िल्म के मेकर्स और प्रोड्यूसर्स को जान से मारने की धमकी दी गयी
- कई केस और मुकदमे हुए
- न जाने किस किस से दुश्मनी हुई
- मीडिया हाउस द्वारा फ़िल्म का प्रचार न के बराबर, या नकारात्मक प्रचार
- रिलीज के बाद बेहद कम स्क्रीन दिए गए
उफ्फ विवेक कितना बड़ा रिस्क लिया तुमने, वाकई यह जानबूझकर अंधेरी खाई में कूदने जैसा था
लेकिन फिर राष्ट्रवादी आये मैदान में, आगे जो हुआ वह इतिहास है, पूरी बाजी पलट गई
- फ़िल्म की बम्पर ओपनिंग
- दनादन हाउस फुल होते शो
- 550 से बढ़कर लगभग 2000 स्क्रीन तीसरे दिन तक आते आते
- देश विदेश से ढेर सारा प्यार और बम्पर कलेक्शन
- स्वयम मोदी जी का प्रमोट करना
- हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, उत्तराखण्ड, गोआ, त्रिपुरा, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में फ़िल्म का टैक्स फ्री होना
इस सब से यह पता चलता है कि सच बयान करना इतना भी आसान नहीं होता, वह भी उस समाज के भरोसे जो इतनी गहरी नींद सोया हुआ था कि उसे 32 साल बाद तक भी नही पता चला कि उसके ही भाइयों के साथ क्या हुआ कश्मीर में
विवेक ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया पर कुछ लीचड़ कहते है कि दान कर दिया, राष्ट्रवाद के नाम पर फ़िल्म देखकर एहसान कर दिया
सोचिये कि इनका स्तर कितना गिर चुका है और ये कितने कुंठित हो चुके हैं कि इतने संवेदनशील मुद्दे पर भी इन्हें राजनीति करनी है, अपनी कुंठा निकालनी है
डायरेक्टर Vivek Agnihotri Anupam Kher और उनकी पुरी टीम ने जो हौंसला दिखाया है उसके लिए मैं सबको कोटि कोटि प्रणाम करता हूँ
साथ ही धन्यवाद कीजिये स्वयम और उस जाग्रत हिन्दू समाज का जिसने बॉलीवुड और भांड मीडिया की गुंडई के खिलाफ आवाज उठाकर इस फ़िल्म को अब तक सफल बनाया है क्योंकि हर सिपाही सरहद पर जंग नही लड़ता, कुछ आप जैसे भी है जो समाज को जाग्रत करते है और घर के भेदियो से निपटने का हौंसला दिखाते हैं
एक बार फिर आप सभी को दिल से प्रणाम
Comments
Post a Comment