IPL का एक ऐसा खिलाड़ी जो लीग की जिस किसी भी टीम में गया, टीम का लकी चार्म साबित हुआ है-

Best deal on Desktops

IPL का एक ऐसा खिलाड़ी जो लीग की जिस किसी भी टीम में गया, टीम का लकी चार्म साबित हुआ है-



दोस्तों कोरोना महामारी के कारण स्थगित आईपीएल 2021 अन्ततः कल यानी 15अक्टूबर 2021 को समाप्त हुआ। फाइनल जीतने के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी ने एक ओर जहां टी20 फार्मेट में सबसे ज्यादा 300 मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड बनाया वहीं दूसरी ओर उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स IPL में सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने वाली टीम बनी या यूं कहें कि IPL की सबसे सफलतम टीम बनी।लेकिन यहां हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात करने वाले हैं जो इस लीग में जिस भी टीम से जुड़ा, प्लेइंग इलेवन में जगह न मिलने के बावजूद वह टीम के लिए लकी चार्म साबित हुआ।वो खिलाड़ी हैं उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले कर्ण शर्मा।उन्होंने 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(#RCB) के लिए अपना IPL डेब्यू किया और उनकी टीम RCB ने फाइनल तक का सफर तय किया।2011में भी कर्ण शर्मा RCB के साथ रहे और टीम उस साल भी फाइनल खेली।

2013 में आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद(#SRH) द्वारा उन्हें साइन किया गया।2014 की आईपीएल नीलामी में, किंग्स इलेवन पंजाब के साथ एक बोली में, उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 3.75 करोड़ रुपये में खरीदा इसके साथ ही वह आईपीएल 2014 में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बने।2015 में,उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा रिटेन या बनाए रखा गया था और वह टीम के लिए मुख्य स्पिन गेंदबाज के रूप में खेल रहे थे।2016 सीज़न के लिए टीम में बने रहने के बाद, उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 2016 इंडियन प्रीमियर लीग जीती।


फरवरी 2017 में, उन्हें मुंबई इंडियंस(#MI) टीम ने 2017 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए 3.2 करोड़ में खरीदा था।उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ 2017 इंडियन प्रीमियर लीग जीती,जहां उन्होंने फाइनल में 4 ओवर में केवल 18 रन देकर एक मूल्यवान स्पेल फेंका,उस मैच में 12 डॉट गेंदें भी फेंकी।जनवरी 2018 में,उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स(#CSK) ने 2018 आईपीएल नीलामी में ₹5 करोड़ में खरीदा था और बाद में उस वर्ष खिताब जीता और 3 अलग-अलग टीमों के साथ लगातार तीन साल आईपीएल खिताब जीतने का अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया।और अब इस साल फिर CSK जब चैंपियन बनी है तो कर्ण शर्मा एकबार फिर फाइनल खेलने वाली टीम CSK के साथ हैं।
इस तरह हम देखते हैं कि अगर क्रिकेट के खेल में वाकई कोई खिलाड़ी का अपनी टीम के साथ रहना लकी रहा है तो वो है शर्मा जी का बेटा😀 यानी कर्ण शर्मा।Click here for more

Comments

Popular posts from this blog

"The 90s Kids: A Bridge Between Tradition and Technology in Today's Rapidly Changing World"

Reel life जगीरा vs Real life जगीरा

10 Interesting Facts About Social Media